सुपौल। प्रतापगंज प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार भवन में सोमवार को बीडीओ श्रीराम पासवान का स्थानांतरण होने पर विदाई व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता बीपीआरओ शिल्पा कुमारी तथा मंच संचालन सहकारिता विभाग के शितेश कुमार झा ने किया। कार्यक्रम में प्रखंड के सभी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य लोगो के अलावे पूर्व विधायक लखन ठाकुर और उदय प्रकाश गोईत मौजूद थे। इस दौरान वक्ताओं ने बताया कि बीडीओ श्रीराम पासवान का कार्यकाल को बेहतर कार्य व उपलब्धियों के लिए याद किया जाएगा। उनके कार्यकाल में पंचायत चुनाव और लोकसभा चुनाव सही ढंग से सम्पन्न कराने के अलावे प्रखंड को अपना भवन मिला। वक्ताओं ने श्री पासवान का प्रशंसा करते हुए कहा कि बीडीओ ने प्रखंड में बेहतर कार्य करते हुए समाज को मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य किया। पूर्व विधायको ने कहा कि किसी का भी विदाई शब्द भावुक करने वाला शब्द होता है। खासकर सरकारी कर्मियों के स्थानांतरण का समय सीमा निर्धारित होता है। प्रखंड से श्रीराम पासवान चले जाएंगे, पर बीडीओ पद रहेगा ही। इन्होंने अपने कार्यकाल में लोगो के बीच पद और श्रीराम पासवान के बीच अंतर नहीं रखा। जो भी समस्या आये उन्हें बड़े सहजता पूर्वक कार्य किया। वही बीडीओ श्रीराम पासवान ने प्रखंड के जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों के प्रशंसा करते हुए कहा कि मेरे कार्यकाल में प्रखंड का जो भी विकास हुआ है उसमें आप सभी के सहयोग सराहनीय रहा है। तीन सालों तक लगातार आपलोगो के बीच रहकर बहुत कुछ सीखने को मिला। ही प्रखंड के कार्यालय प्रधान राजबली पाठक और लिपिक अरुण कुमार महतो का भी स्थान्तरण सुपौल किया गया। इस मौके पर आयोजित सम्मान व विदाई समारोह में बीडीओ, कार्यालय प्रधान व लिपिक को उपस्थित सभी लोगो ने अंगवस्त्र, पग, शॉल, बुके आदि देकर सम्मानित किया। धन्यवाद ज्ञापन पूर्व प्रमुख रमेश प्रसाद यादव ने किया।
प्रतापगंज : बीडीओ के स्थानांतरण पर सम्मान पूर्वक दी गयी विदाई
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं