सुपौल। सहरसा-सुपौल मुख्य सड़क पर पैदल लौट रहे 42 वर्षीय मिन्नतुल्लाह रहमानी को एक वाहन ने कुचल दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक मिन्नतुल्लाह नगर परिषद वार्ड नंबर 22 के निवासी थे और मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते थे। वह दो भाइयों में सबसे बड़ा था। उसका छोटा भाई 15 साल पहले ही बरकुतुल्लाह रहमानी गायब है जिसका आज तक पता नहीं चल सका है। उसकी बूढी मां बताती है कि अब वह किसके सहारे जिंदगी जीयेगी। रविवार की रात करीब 8:00 बजे मोहर्रम का ढोल निकला था, लेकिन रात में 10:30 बजे सूचना मिली की बेटे की मौत हो गयी है। बताया गया कि वह पैदल एनएच 327 मुख्य मार्ग में मिथिला हॉस्पिटल के रास्ते आ रहा था कि तभी तेज रफ्तार में जा रहे एक अज्ञात वाहन ने उसे रौंद डाला। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिवार वाले का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है। थानाध्यक्ष प्रशांत मिश्रा ने कहा कि सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के उपरांत परिजन को सौंपा जायेगा। फिलहाल आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। पिता का शव पहुंचते ही दो बेटी व एक बेटा चित्कार मारकर रोने लगे। वहीं पत्नी व मां का रो-रोकर बुरा हाल है।
सड़क पर पैदल जा रहे एक व्यक्ति की दुर्घटना में मौत
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं