Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

प्रतापगंज : गुप्‍त सूचना के आधार पर 115 लीटर देशी शराब व बनाने वाली सामग्री जब्‍त



सुपौल। गुप्त सूचना के आधार पर प्रतापगंज पुलिस थाना क्षेत्र के श्रीपुर पंचायत के वार्ड नंबर 11 से 115 लीटर देशी शराब बरामद किया। जबकि तस्कर भागने में सफल रहा। पुअनि श्याम कुमार सिंह और सारिका कुमारी बुधवार को दिवा गश्ती कर रहे थे। इसी क्रम में उन्हें गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के श्रीपुर पंचायत के वार्ड नंबर 11 निवासी कमल सरदार की पत्नी सुशीला देवी के घर में संजय सरदार और राजेश सरदार द्वारा अवैध रूप से देशी शराब तैयार कर बेचने का काम किया जा रहा है। सूचना पाते ही पुलिस पदाधिकारी द्वय पुलिस बल के साथ श्रीपुर वार्ड नंबर 11 स्थित सुशीला देवी के घर पहुंचे। लेकिन सामने पुलिस वाहन को देख तीनों तस्कर भागने लगे। पुलिस बलों ने भाग रहे तस्करों को पकड़ने का भरसक प्रयास किया। लेकिन घनी बस्ती का फायदा उठा कर तीनों तस्कर भागने में सफल हो गया। पुलिस ने जब सुशीला देवी के घर की तलाशी ली तो उसके रसोई घर से शराब से भरे 15 लीटर वाले 07 प्लास्टिक गैलन के साथ शराब बनाने वाली मशीन के साथ एक गैस सैलेंडर, एक अल्यूमिनियम की डेकची और शराब बनाने वाली सामग्री बरामद की। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। भागने वाले तस्करों के बारे में पूछने पर लोगों ने सुशीला देवी, संजय सरदार और राजेश सरदार का नाम बताया। पुलिस ने जब्त शराब और सामग्रियों को लेकर थाना लाया। फरार तीनों तस्करों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसकी खोजबीन की जा रही है। थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने बताया कि फरार तस्करों के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। जिसकी गिरफ्तारी शीध्र की जायेगी। उन्होंने बताया कि शराब माफियाओं के विरुद्ध लगातार छापेमारी से हड़कंप मचा हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं