सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार भवन में बुधवार को विशेष सर्वेक्षण कार्य को लेकर बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता जिला बंदोबस्त पदाधिकारी विनय कुमार साह ने की। उन्होंने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में दूसरे चरण के तहत विशेष सर्वेक्षण का कार्य किया जाना है। कहा कि सरायगढ़ भपटियाही अंचल के 12 पंचायतों के 38 मौजा की जमीन को आधुनिक तकनीकी के तहत विशेष सर्वेक्षण कार्य किया जाना है।
विशेष सर्वेक्षण कार्य के लिए एक मौजा पर दो अमीन की तैनाती की गई है। जो जमींदार की उपस्थिति में उनका कागजात एकत्रित करके रिपोर्ट तैयार करेंगे। उन्होंने कहा कि 16 अगस्त तक पंचायत स्तर और ग्राम सभा आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जाएगा। कहा कि विशेष सर्वेक्षण कार्य में खुद से सत्यापित वंशावली मान्य होगा। तथा आपत्ति शिविर में ही लिया जाएगा।जो 6 अगस्त से ही शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
परिमार्जन नहीं होने से विशेष सर्वेक्षण कार्य प्रभावित नहीं होगा। कोशी नदी के जलमग्न जमीन की भी जानकारी ली जा रही है।मोके पर बीडीओ अच्युतानंद,सीओ धीरज कुमार, राजस्व अधिकारी राकेश कुमार, मुखिया विजय यादव, मनोज यादव, प्रभा यादव, उमेश यादव, गणेश राम, सुरेश प्रसाद सिंह, सरपंच प्रयाग शर्मा, विजय मंगरदैता, आनंद प्रसाद सिंह, शिवनंदन मुखिया व वार्ड सदस्य, वार्ड पंच सहित अन्य पंचायत जनप्रतिनिधि मौजूद थे। वहीं पंचायत स्तर पर भी पंचायत भवन सरायगढ़ में बुधवार को मुखिया प्रमिला देवी की अध्यक्षता में आमसभा का आयोजन विशेष संरक्षण कार्य को लेकर ग्रामीणों को जानकारी दी गई मौके पर सुखदेव पंडित सहित पंचायत के अन्य सभी पंचायत जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं