सुपौल। छातापुर बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता रविवार को जीवछपुर पंचायत में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्राओं के आवास, शौचालय, वर्गकक्ष आदि का जायजा लिया। वहीं मिल रही सुविधाओं के संदर्भ में पूछताछ की। इस दौरान बीडीओ पठन पाठन, विद्यालय भवन, किचन व परिसर की साफ सफाई, पेयजल, रौशनी एवं सुरक्षा के मानकों से अवगत हुए। बीडीओ के अनुसार निरीक्षण के दौरान विद्यालय की वार्डेन अनुपस्थित थी। विद्यालय में 88 छात्राएं मौजूद थी। बताया गया कि रविवार रहने के कारण कई छात्राएं चिकित्सीय सहित अन्य कार्य के लिए अभिभावक के साथ गई हुई है।
छात्राओं को मेन्यू के मुताबिक पराठा, आलू व चना का सब्जी तथा जलेबी परोसा गया था। शिक्षिका एवं छात्राओं ने शेड के अभाव में खुले आसमान के नीचे भोजन व नाश्ता करने की मजबूरी को बताया। कहा कि खासकर मानसून काल एवं चिलचिलाती धूप में यह समस्या और भी विकराल हो जाती है। बीडीओ ने समस्या की गंभीरता को देखते हुए ग्राम पंचायत या अन्य योजना से शेड निर्माण शीघ्र करवाने का भरोसा दिलाया।
कोई टिप्पणी नहीं