सुपौल। राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के सिमराही बाजार स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय धर्मपट्टी में गुरुवार को तिथि भोज आयोजित किया गया। जहां सैकड़ों बच्चे सहित विभागीय अधिकारी व शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे। जानकारी देते विद्यालय प्रधान सुशील कुमार ने बताया कि प्रत्येक वर्ष में विद्यालय में तिथि भोज का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष तिथि भोज का आयोजन सिमराही निवासी निरंजन चौधरी के द्वारा किया गया। जिसमें बच्चों के लिए खीर, पूरी, सब्जी सहित अन्य व्यंजनों का व्यवस्था किया गया था। इस दौरान विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं में मौजूद कुल 404 छात्र-छात्राओं ने तिथि भोज का आनंद उठाया।
विद्यालय प्रधान ने बताया कि उनके विद्यालय में कुल 543 बच्चे नामांकित है, जिसमें गुरुवार को 404 छात्रों की उपस्थिति हुई। तिथि भोज के मौके पर विद्यालय में मुख्य अथिति के रूप में नगर पंचायत सिमराही के वार्ड नंबर एक की पार्षद उषा सरदार, डीपीएम एमडीएम पंकज कुमार, लेखापाल विप्लव कुमार, जिला साधनसेवी मुकेश कुमार, बीआरपी राघोपुर अमित झा, बीपीएम राघोपुर राहुल राज सहित शिक्षक अमित कुमार, राजू कुमार रजक, मनोज कुमार राम, अर्चना मल्लिक, सिया कुमारी, चिराग चंचल, शोभा कुमारी स्वर्णकार, ललिता देवी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं