सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण डीईओ संग्राम सिंह ने किया। डीईओ उच्च माध्यमिक विद्यालय सरायगढ़ और मिडिल स्कूल सरायगढ का निरीक्षण के क्रम में एचएम चंद्रा देवी को बच्चों को ड्रेस कोड का पालन करवाने और रूटिंग के अनुसार वर्ग कक्ष का संचालन कराने का निर्देश दिया। डीईओ ने कहा कि स्कूल में नामांकित छात्र छात्राओं के अनुपात में उपस्थित बहुत कम है। एचएम से एमडीएम पंजी की मांग की गयी। लेकिन एचएम ने एमडीएम पंजी नहीं दिखाई। निरीक्षण के क्रम में स्मार्ट टीवी क्लास रूम में बंद था। जिसके बाद डीईओ ने स्मार्ट टीवी क्लास रूम को खुलवाकर देखा तो उसमें बेंच डेस्क और एमडीएम का चावल सहित अन्य सामग्री रखा हुआ था। डीईओ ने एचएम को कड़ी हिदायत देते हुए स्मार्ट टीवी क्लास रूम को साफ सफाई कर चालू कराने का निर्देश दिया।
जांच के क्रम में डीईओ ने एफएलएन कीट, किताब और स्कूल डायरी बच्चों के बीच वितरण नहीं होने को लेकर काफी नाराजगी व्यक्त की। डीईओ ने उच्च माध्यमिक विद्यालय सरायगढ़ मे निर्माणाधीन भवन निर्माण कार्य मे तेजी लाने का निर्देश जेई निशांत कुमार को दिया। निरीक्षण के क्रम में मिडिल स्कूल सरायगढ़ में एचएम चंद्रा देवी सहायक शिक्षिका बबीता कुमारी, इंदिरा कुमारी ज्योति कुमारी राजकुमार लाल बहादुर अस्मिता कुमारी सहित अन्य शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं