सुपौल। पिपरा थाना क्षेत्र के जोल्हनियां स्थित प्रसिद्ध कैलाशपुरी मेला स्थल पर नागपंचमी पूजा की सफलता को लेकर सोमवार को ग्रामीणों की एक बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता मेला सचिव सुनील कुमार पासवान ने किया। बैठक में आगामी शुक्रवार को होने वाली नागपंचमी पूजा अर्चना को लेकर मंदिर परिसर की साफ-सफाई, मेला स्थल पर दुकानदारों को दुकान लगाने एवं मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को पूजा पाठ करने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इस पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में मोजूद मेला समिति के सदस्यों एवं ग्रामीणों ने पूर्व के बैठक की समीक्षा कर संपुष्टि प्रदान की। साथ ही नागपंचमी पर विधि व्यवस्था को लेकर अपना-अपना सुझाव दिये। बैठक में निर्णय लिया गया कि पक्की सड़क किनारे एक भी दुकानदार दुकान नहीं लगाएंगे। जिससे पूजा अर्चना करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं एवं आम राहगीरों को किसी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। सभी श्रद्धालुओं को चिन्हित जगह पर वाहन लगवाने के लिए वोलेंटियर मौजूद रहेंगे। मंदिर परिसर में प्रवेश और निकास द्वार पर सेवा दल तैनात रहेंगे। मंदिर में भीड़-भाड़ नहीं हो, इसके लिए समिति के लोगों को लगाया जाएगा।
पिपरा : धूमधाम से मनाया जायेगा नाग पंचमी पूजा, मेला व पूजा की सफलता पर हुई चर्चा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं