सुपौल। वीरपुर थाना परिसर में बसंत पंचमी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बसंतपुर अंचलाधिकारी हेमंत कुमार अंकुर ने की। बैठक में क्षेत्र में आयोजित होने वाली बसंत पंचमी पूजा को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक के दौरान सीओ ने उपस्थित लोगों से विभिन्न पंचायतों एवं नगर क्षेत्र में होने वाली पूजा की जानकारी ली। पूजा समितियों द्वारा पूजा स्थलों, पूर्व से पूजा की परंपरा, अवधि एवं अब तक किसी प्रकार की अप्रिय घटना के संबंध में जानकारी दी गई। इसके साथ ही नगर क्षेत्र में आयोजित होने वाली पूजा की जानकारी भी पूजा समिति के सदस्यों से ली गई।
सीओ हेमंत कुमार अंकुर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बसंत पंचमी पूजा के आयोजन हेतु पूजा समितियों को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। लाइसेंस के दौरान शपथ पत्र भी भरना होगा, जिसमें उल्लिखित सभी शर्तों का पालन पूजा समितियों को करना होगा। उन्होंने कहा कि सभी पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाना आवश्यक है तथा भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर स्वयंसेवकों की तैनाती की जाएगी।
उन्होंने स्पष्ट किया कि विसर्जन के लिए रूट पूर्व से ही चिन्हित किया जाएगा और किसी भी प्रकार के सांप्रदायिक नारे लगाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। डीजे पर पहले से ही प्रतिबंध है। साथ ही किसी भी मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा अथवा स्कूल के आसपास पूजा के दौरान तेज आवाज में बाजा बजाने पर नियंत्रण रखना अनिवार्य होगा।
वहीं बैठक में थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने क्षेत्र की विधि-व्यवस्था की जानकारी ली। इस दौरान उपस्थित लोगों ने क्षेत्र में सूखा नशा के बढ़ते प्रचलन की समस्या को उठाया और नगर के कुछ चिन्हित स्थलों की जानकारी दी, जहां युवा पीढ़ी समूह में नशा करती है। इस पर थानाध्यक्ष ने कहा कि चिन्हित स्थलों पर विशेष कार्रवाई की जाएगी।
थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि जहां-जहां बसंत पंचमी की पूजा आयोजित होगी, उन सभी चिन्हित स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी, ताकि पर्व शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराया जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं