सुपौल। त्रिवेणीगंज बाजार के व्यापारियों और आम लोगों ने बिजली विभाग द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट प्रीपेड मीटर का विरोध किया। व्यापार संघ के अध्यक्ष सज्जन कुमार संत की अध्यक्षता में बड़ी दुर्गा मंदिर परिसर के प्रांगण में व्यापारियों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में व्यापारियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि किसी भी शर्त पर नगर परिषद क्षेत्र और बाजार क्षेत्र में प्रीपेड स्मार्ट मीटर नहीं लगने देंगे।
बैठक में शामिल व्यापारी सरदार विक्की सिंह,उमाशंकर गुप्ता,मनीष कुमार मुन्ना,शत्रुघ्न चौधरी,बसंत यादव,जयनारायण यादव,उत्तम कुमार,कामेश्वर साह,अर्जुन पौदार, अनिल कुमार साह,बबलू राज,पंकज कुमार सहित दर्जनों व्यापारियों ने कहा कि कनिय विद्युत अभियंता और सहायक विद्युत अभियंता विद्युत अवर प्रमंडल त्रिवेणीगंज द्वारा जन विरोधी कार्यवाही की दिशा में उपभोक्ताओं को प्रीपेड स्मार्ट मीटर त्रिवेणीगंज क्षेत्र में लगाया जा रहा है प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगने से आम लोगों को आर्थिक एवं मानसिक रूप से परेशानी उठानी पड़ेगी।
लोगों ने प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया पर अविलंब रोक लगाने की मांग की है। साथ ही लोगों ने कहा कि अगर अविलंब प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया पर तुरंत रोक नहीं लगाया जाएगा तो ऐसी परिस्थिति में मजबूर होकर त्रिवेणीगंज के आम नागरिक एवं व्यापार संघ त्रिवेणीगंज 24 घंटा के बाद त्रिवेणीगंज बाजार को बंद कर सरकार की योजना का विरोध करेगा। इसके साथ ही व्यापारियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने इससे संबंधित एक सामूहिक पत्र अनुमंडल पदाधिकारी को दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं