सुपौल। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को सरायगढ़-भपटियाही में लगभग 48 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में सरायगढ़ में आरओबी और भपटियाही में मॉडल थाना भवन शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार विकास कार्यों के लिए प्रतिबद्ध है और लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए काम कर रही है।
इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, प्रमंडलीय आयुक्त दिनेश कुमार, डीआईजी मनोज कुमार, डीएम कौशल कुमार, एसपी शैशव यादव सहित कई वरीय प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं