सुपौल। पिपरा विधायक रामविलास कामत ने बुधवार को प्रखंड के दीनापट्टी पंचायत का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने रामनारायण मंडल के घर पर ग्रामीणों के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं सुनी। बैठक में ग्रामीणों ने वर्षों से लंबित मध्य विद्यालय दीनापट्टी को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में उत्क्रमित करने की मांग को प्रमुखता से उठाया।
ग्रामीणों का कहना है कि दीनापट्टी और इसके आसपास के क्षेत्रों में कोई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नहीं है। इसके कारण यहां की बच्चियों को माध्यमिक शिक्षा प्राप्त करने के लिए दूरस्थ क्षेत्रों में जाना पड़ता है। ग्रामीणों ने कहा कि सरकार की नीति के अनुसार प्रत्येक पंचायत में प्लस टू हाई स्कूल होना चाहिए।
वर्ष 2018 में मध्य विद्यालय दीनापट्टी में हुए एक कार्यक्रम के दौरान तत्कालीन जिला पदाधिकारी बैद्यनाथ यादव ने विद्यालय को उत्क्रमित करने की घोषणा की थी। बावजूद इसके, यह कार्य अब तक पूरा नहीं हो सका। हाईकोर्ट के आदेश और मुख्यमंत्री सचिवालय के निर्देश के बाद भी यह मामला केवल कागजों में सिमट कर रह गया।
विधायक रामविलास कामत ने ग्रामीणों की समस्या गंभीरता से सुनते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी से मोबाइल पर बात की और जिला पदाधिकारी से मिलकर वस्तुस्थिति स्पष्ट करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इस मांग को लेकर वे पूरी कोशिश करेंगे ताकि जल्द ही समाधान हो सके। ग्रामीणों ने स्पष्ट किया कि यदि उनकी बात नहीं सुनी गई, तो वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संभावित पिपरा यात्रा के दौरान उनके सामने अपनी मांग रखेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं