सुपौल। युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा ने मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ सुपौल रेलवे स्टेशन पहुंचकर रेल अधीक्षक के माध्यम से मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में रेलवे से जुड़ी छह सूत्री मांगों को पूरा करने की अपील की गई है।
श्री झा ने बताया कि यदि इन मांगों पर जल्द निर्णय नहीं लिया गया, तो आगामी 10 फरवरी को सुपौल रेलवे स्टेशन परिसर में एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में लोग भाग लेंगे। युवा कांग्रेस नेताओं ने कहा कि ये मांगें क्षेत्रवासियों की सुविधाओं से जुड़ी हुई हैं, लेकिन अब तक इन पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है। यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
यह मांगें हैं शामिल
1. राजरानी और गरीब रथ एक्सप्रेस को स्थायी रूप से चलाया जाए।
2. जनसाधारण, हाटे बाजारे एक्सप्रेस और पुरबईया एक्सप्रेस का नियमित संचालन सुनिश्चित किया जाए।
3. सुपौल, सरायगढ़ और ललितग्राम से लंबी दूरी की ट्रेनें शुरू की जाएं।
4. झखराही ढ़ाला (सुपौल) के पास ओवरब्रिज का निर्माण किया जाए।
5. वीणा एकमा रेलवे स्टेशन को ऊंचा किया जाए।
6. सहरसा-जोगबनी एक्सप्रेस का ठहराव गढ़बरूआरी स्टेशन पर किया जाए।
कोई टिप्पणी नहीं