सुपौल। श्री राधा-कृष्ण ठाकुरबाड़ी स्थित सत्संग भवन में सोमवार को श्री श्याम परिवार की बैठक आयोजित हुई, जिसमें 8 और 9 फरवरी को होने वाले श्याम बसंत महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में महोत्सव को ऐतिहासिक और भव्य बनाने के लिए कार्यकर्ताओं के बीच विभागवार जिम्मेदारियां बांटी गईं।
सुबह 7:00 बजे श्री राधा-कृष्ण ठाकुरबाड़ी से निशान यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें 700 से अधिक श्रद्धालु निशान लेकर पूरे शहर में भ्रमण करेंगे। इस यात्रा में दिल्ली से कलाकार भी शामिल होंगे, जिनकी झांकियां आकर्षण का केंद्र होंगी। यात्रा सुबह 10:00 बजे तक मंदिर परिसर पहुंचेगी। शाम 4:00 बजे बाबा श्री श्याम की पूजा-अर्चना होगी। शाम 5:30 बजे ज्योत प्रज्वलन किया जाएगा, जिसके बाद 6:00 बजे से भक्ति जागरण का आयोजन होगा।
भक्ति जागरण में कोलकाता से आदर्श दाधीच, कटिहार से अमित पौद्दार और वाराणसी से पायल अग्रवाल अपनी प्रस्तुतियां देंगे। 9 फरवरी: सवामणि, 56 भोग और भंडारा, सुबह 7:00 बजे बाबा श्री श्याम को सवामणि और 56 भोग का प्रसाद अर्पित किया जाएगा। सुबह 10:00 बजे व्यापार संघ में महाप्रसाद (भंडारा) का आयोजन किया जाएगा, जिसमें श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जाएगा।
बैठक में मौजूद सदस्यों ने महोत्सव को सफल बनाने की अपील की। यह दो दिवसीय आयोजन सनातन धर्म की भव्य प्रस्तुति होने के साथ-साथ आपसी भाईचारे और सद्भावना का प्रतीक भी होगा, जिसमें शहर के हर वर्ग के श्रद्धालु अपनी भक्ति भावनाओं की अमिट छाप छोड़ेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं