सुपौल। भाजपा दक्षिणी मंडल अध्यक्ष पवन कुमार हजारी के डहरिया स्थित आवास पर मंगलवार को प्रखंड एनडीए कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष श्री हजारी ने की, जबकि संचालन मंडल महामंत्री सत्यप्रकाश ने किया।
इस बैठक में आगामी 7 फरवरी को जिला मुख्यालय स्थित विलियम्स हाईस्कूल परिसर में आयोजित होने वाले एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता सुनिश्चित करने पर विचार-विमर्श किया गया। भाजपा, जदयू व लोजपा (रामविलास) के नेता व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में इसमें शामिल हुए।
बैठक के दौरान पंचायत स्तर पर अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने एवं वाहन व अन्य व्यवस्थाओं को लेकर गहन चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि सम्मेलन में एनडीए के प्रदेश स्तरीय नेता, बिहार सरकार के मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, नीरज कुमार सिंह बबलू समेत सभी विधायक और घटक दलों के नेता उपस्थित रहेंगे। आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए व्यापक रणनीति तैयार की जाएगी ताकि जिले की सभी पांच विधानसभा सीटों पर एनडीए की जीत सुनिश्चित हो सके।
इस मौके पर शालीग्राम पांडेय, फेकनारायण मंडल, सुशील कर्ण, जदयू प्रखंड अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार आनंद, लोजपा (रामविलास) प्रखंड अध्यक्ष संजय सरोज, शिवकुमार भगत, अशोक पासवान, ललन तांती, रामटहल भगत, काली झा, आशिषकांत झा, गुलाम सरवर, मुखिया प्रतिनिधि प्रकाश साह, रामचंद्र मंडल, मदन श्रीवास्तव, कुंदन पासवान, बालेश्वर पासवान, राकेश भगत, मंजेश यादव, धनुषधारी मेहता, श्याम गुप्ता, मो. मुश्ताक और सुरज मंडल समेत कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
वक्ताओं ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे 7 फरवरी को पूर्वाह्न 11 बजे होने वाले सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और एनडीए की मजबूती के लिए एकजुट होकर कार्य करें।
कोई टिप्पणी नहीं