सुपौल। विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर मंगलवार को सदर अस्पताल स्थित ओपीडी परिसर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. ममता कुमारी ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाना, रोकथाम, शीघ्र पहचान और उपचार को प्रोत्साहित करना है।
डॉ. ममता कुमारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार एवं होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र, मुजफ्फरपुर के सहयोग से 4 से 10 फरवरी तक विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान जिले के सभी प्रखंडों में कैंसर से बचाव, समय पर जांच और उपचार को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। लोगों को कैंसर के लक्षण, जोखिम कारक और बचाव के उपायों की जानकारी दी जाएगी, ताकि इस गंभीर बीमारी को शुरुआती चरण में ही पहचाना और रोका जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं