Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस के बैनर तले गांधी मैदान में किया गया पौधारोपण

 


सुपौल। पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (GKC) के बैनर तले अन्‍य संगठनों के सहयोग से सुपौल गांधी मैदान में पौधारोपण अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम में संगठन के अन्‍य पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

 कार्यक्रम के दौरान वृक्षारोपण के महत्व को बताते हुए संगठन के जिलाध्‍यक्ष रूद्र प्रताप लाल ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसके संरक्षण की जिम्मेदारी भी लेनी चाहिए। कहा क‍ि पेड़ से हमें प्राण वायु मिलता है। हमारे जीवन और पर्यावरण की सुरक्षा के लिये पौधारोपण बहुत ही आवश्‍यक है।

कहा कि एक पौधा हमें फल, फूल और लकड़‍ियों के साथ कई तरह की लाभकारी चीजें उपलब्‍ध कराता है। इसका उपयोग हम अपने जीवन को कुशल तरीके से जीने के लिये करते हैं। आज बढ़ते हुए प्रदूषण के दौर में वायु की शुद्धता के लिये पौधारोपण अत्‍यंत ही आवश्‍यक है। इसलिये हमें कोशिश करना चाहिये कि अपने जीवन में अधिक से अधिक पेड़ लगाएं और प्रकृति को सुंदर व स्‍वस्‍थ्‍य बनाएं।

 इस मौके पर आंवला, आम, पीपल, नीम, अमरूद, महुआ और अन्य छायादार व औषधीय पौधे लगाए गए। ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस के ग्‍लोबल अध्‍यक्ष राजीव रंजन प्रसाद के निर्देश पर आयोजित कार्यक्रम में उपाध्‍यक्ष ब्रह्मदेव लाल दास ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है। उन्होंने सभी नागरिकों से अधिक से अधिक पेड़ लगाने और पर्यावरण संरक्षण में सहयोग देने की अपील की। 

स्थानीय लोगों ने भी इस पहल की सराहना की और इसे भविष्य में भी जारी रखने का संकल्प लिया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य हरित पर्यावरण को बढ़ावा देना और जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करना था। कार्यक्रम के अंत में संगठन के सदस्यों ने संकल्प लिया कि आने वाले समय में और अधिक पौधारोपण अभियान चलाया जायेगा। जिससे सुपौल और आसपास के क्षेत्रों में हरियाली बढ़े और पर्यावरण संतुलन बना रहे।

 इस अवसर पर विकल्प द सोल्यूशन के सचिव अधिवक्ता शशांक राज, जीकेसी के महासचिव राकेश कुमार, रमेश रंजन, कोशी प्रहरी से प्रमोद कुमार यादव, मीडिया संगठन एआईजेसी से चंदन कुमार, रविशंकर कुमार, सनोज कुमार, शंकर कुमार, अजय कुमार आदि मौजूद थे।



कोई टिप्पणी नहीं