Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

छातापुर : पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलु के नेतृत्व में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा


सुपौल। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रविवार को छातापुर प्रखंड के महद्दीपुर बाजार से पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलु के नेतृत्व में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। हाथों में तिरंगा थामें सैकड़ों लोग “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम” के उद्घोष करते हुए राष्ट्रभक्ति में सराबोर दिखे।

यात्रा महद्दीपुर बाजार से निकलकर इंदरपुर, मोहनपुर, कटहरा, मकुरजा हाट, ग्वालपाड़ा, सोहटा, गिरिधरपट्टी, महम्मदगंज, चरणें, तमुआ बाजार, राजेश्वरी पूर्वी-पश्चिमी, घीवहा, डहरिया और लक्ष्मीपुर खूंटी होते हुए मुख्यालय बाजार स्थित पार्टी कार्यालय पहुंची। इस दौरान जगह-जगह स्थानीय ग्रामीणों ने मंत्री और तिरंगा यात्रा में शामिल लोगों का फूल-मालाओं व जयकारों से स्वागत किया। सोहटा पंचायत में पूर्व मुखिया जवाहर सिंह ने जेसीबी से फूल बरसाकर यात्रा का अभिनंदन किया।

मौके पर मंत्री श्री बबलु ने कहा कि तिरंगा यात्रा से लोगों में देशभक्ति की भावना और प्रगाढ़ हुई है। उन्होंने बताया कि हिंदू-मुस्लिम सहित सभी धर्मों के लोगों ने उत्साहपूर्वक इस यात्रा का स्वागत किया। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में क्षेत्र का तेजी से विकास हुआ है। पेंशन राशि में तीन गुना वृद्धि, 125 यूनिट तक फ्री बिजली और जनकल्याण की कई योजनाओं से आमजन को सीधा लाभ मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि छातापुर अब पिछड़ेपन से निकलकर सम्मानजनक स्थिति में है। सभी पंचायतों में उच्च माध्यमिक विद्यालय की स्थापना, कई हाइस्कूल का प्लस-टू में अपग्रेड और शिक्षकों की नियुक्ति से शिक्षा व्यवस्था मजबूत हुई है। साथ ही सरकार ने हर प्रखंड में डिग्री कॉलेज खोलने की घोषणा भी कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं