सुपौल। त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र में विकास कार्य अब धरातल पर दिखने लगे हैं। इसी कड़ी में नगर परिषद की मुख्य पार्षद संगीता कुमारी यादव ने स्वतंत्रता दिवस पर झंडोत्तोलन के बाद प्रखंड हाते और शनिचर हाट बाजार में नव-निर्मित सार्वजनिक शौचालय का फीता काटकर उद्घाटन किया और आमजन को समर्पित किया।
इस अवसर पर चेयरमैन संगीता कुमारी यादव ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र को स्वच्छ, सुंदर और आधुनिक स्वरूप देने की दिशा में लगातार कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता हर नागरिक का अधिकार है और नगर परिषद की प्राथमिकता है कि प्रत्येक नागरिक को शुद्ध वातावरण और बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
उन्होंने बताया कि अब तक नगर परिषद क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालयों की पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी। एक-दो पुराने शौचालय भी जर्जर हालत में थे। नए सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण से लोगों को खासकर बाजार क्षेत्र और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही अन्य वार्डों में भी ऐसे शौचालयों का निर्माण किया जाएगा।
चेयरमैन ने बताया कि नवगठित नगर परिषद क्षेत्र में सड़क निर्माण, नालों की सफाई व निर्माण, आवास योजना, हाईमास्ट लाइट की स्थापना और पोलों पर रंगीन लाइट लगाने जैसे विकास कार्य तेज़ी से चल रहे हैं। आने वाले दिनों में और कई योजनाएं धरातल पर उतरेंगी जिससे नगर परिषद का स्वरूप पूरी तरह बदल जाएगा।
उन्होंने नगरवासियों से अपील की कि वे स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में सक्रिय सहयोग करें।
इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी साहिल राज, हिमांशु कुमार, पार्षद बिबेक चौधरी, चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष व पार्षद सज्जन संत समेत कई जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं