सुपौल। पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सुपौल-पिपरा मार्ग एनएच 327 ई स्थित पथरा चौक पर शनिवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। सुपौल की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप (संख्या BR 11 GC 8734) अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने पान दुकान की गुमटी में जा घुसी। इस दौरान दुकान पर सामान लेने आई एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पिकअप चालक विपरीत दिशा से आ रही बाइक को बचाने की कोशिश कर रहा था, तभी उसने संतुलन खो दिया और सीधे पान दुकान की गुमटी में टक्कर मार दी। हादसे में दुकान का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
घायल महिला को स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में सदर अस्पताल सुपौल भेजा गया, जहां उसका इलाज जारी है।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने पिकअप वाहन को जब्त कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पिपरा पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में लेकर थाना ले गई।
कोई टिप्पणी नहीं