सुपौल। पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सुपौल-पिपरा मुख्य मार्ग एनएच 327ई, निर्मली बाजार से पश्चिम वार्ड नंबर 1 में शनिवार की रात एक बाइक रिपेयरिंग सेंटर में बिजली शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई। आग में लगभग 50,000 रुपए मूल्य का समान और 2,500 रुपए नगद जलकर राख हो गया।
दुकानदार श्रवण कुमार ने बताया कि वे रात करीब आठ बजे दुकान बंद करके घर खाने चले गए थे। वापस आने पर देखा कि दुकान में आग फैल गई थी। उन्होंने आस-पास के लोगों को सूचना दी और मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया। ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
दुकानदार ने बताया कि आग में एक छत पंखा, पांच टायर, एक कंप्रेशर मशीन और अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया। साथ ही दुकान में रखी 2,500 रुपए नगद भी जल गई। एक हवा टंकी भी आग की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गई। दुकानदार ने इस घटना के संबंध में अंचलाधिकारी पिपरा को लिखित आवेदन देने की बात कही है।
कोई टिप्पणी नहीं