सुपौल। प्रतापगंज थाना परिसर में गुरुवार को जन्माष्टमी और चेहल्लुम पर्व को शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ अमरेश कुमार मिश्रा ने की।
बैठक में उपस्थित गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और सभी समुदाय के लोगों से बीडीओ ने दोनों पर्वों को मिल-जुलकर और शांति पूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने में सहयोग की अपील की। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्रखंड क्षेत्र में चिन्हित स्थलों पर जन्माष्टमी के लिए मेला या नाच-तमाशा आयोजित करने हेतु लाइसेंस लेना अनिवार्य है।
थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने कहा कि जहां भी मूर्ति स्थापना या सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे, उनके लिए लाइसेंस का आवेदन देना अनिवार्य है और डीजे बजाना सख्त मना है। पूर्व विधायक लखन ठाकुर ने बताया कि प्रखंड के सभी धर्म समुदायों में आपसी भाईचारा और सद्भाव होने के कारण हर पर्व शांतिपूर्ण वातावरण में मनाया जाता रहा है।
बैठक में बीस सूत्री अध्यक्ष जय प्रकाश जया, विजय विराजी, मुखिया प्रताप विराजी, रामेश्वर प्रसाद यादव, बौधी यादव, ब्रह्म देव पासवान, प्रदीप बसेदार, ललन मंडल, ललित भगत, जफरूल हसन, बौआ नांग और दीपक कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं