सुपौल। पिपरा प्रखंड क्षेत्र के तुलापट्टी पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय महिचंदा में आयोजित राजस्व महा अभियान शिविर का शनिवार को जिलाधिकारी सावन कुमार ने निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने शिविर में मौजूद कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और जमाबंदी पंजी वितरण के समय रैयतों से भूमि संबंधी गड़बड़ियों के बारे में पूछताछ कर उन्हें विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लोगों की जमीन से संबंधित समस्याओं जैसे जमाबंदी पंजी में त्रुटि, उतराधिकारी, बंटवारा, नामांतरण और छूटी हुई जमाबंदी में सुधार के लिए यह महा अभियान चलाया जा रहा है।
शिविर में रैयत अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ पहुंचे, जिन्हें राजस्व कर्मी देखकर रैयतों के नाम से डाटा तैयार करेंगे। इससे जमीन संबंधी मामलों में पारदर्शिता आएगी और रैयतों को काफी सुविधा होगी।
जिलाधिकारी ने सभी रैयतों की समस्याओं का समाधान करने का निर्देश कर्मियों को दिया और जमाबंदी पंजी वितरण के दौरान सही प्रक्रिया अपनाने पर जोर दिया। अभियान को सफल बनाने के लिए सीओ उमा कुमारी द्वारा माइक्रो प्लान तैयार किया गया है, जिसके तहत हल्का कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्र में कैम्प लगाकर रैयतों को जमाबंदी पंजी वितरण कर रहे हैं।
इस अवसर पर वरीय उप समाहर्ता पुष्पा कुमारी, सीओ उमा कुमारी, राजस्व अधिकारी सुभाषचंद्र चौधरी और हल्का कर्मचारी विवेक कुमार, रमेश कुमार, मनोज कुमार, दिलीप कुमार रजक सहित दर्जनों रैयत मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं