सुपौल। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त 2025 की रात्रि में पुलिस अधीक्षक सरथ आरएस ने पिपरा बाजार (पिपरा चौक) का निरीक्षण किया। मौके पर जाम से हो रही परेशानी को देखते हुए उन्होंने यातायात व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश दिया।
पुलिस अधीक्षक ने यातायात पुलिस उपाधीक्षक एवं पिपरा थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि चौक-चौराहों पर यातायात नियंत्रण को सख़्ती से लागू किया जाए, ताकि आमजन को जाम की समस्या से राहत मिल सके।
उन्होंने अधिकारियों को विशेष रूप से भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में गश्ती बढ़ाने और वाहनों की सुचारु आवाजाही सुनिश्चित करने का आदेश दिया। साथ ही लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील भी की।
कोई टिप्पणी नहीं