सुपौल। भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल की 45वीं बटालियन के जवानों ने एक बार फिर तस्करी की कोशिश को विफल कर दिया है। 23 मई 2025 की रात करीब 11 बजे सीमा चौकी पिपराही क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए जवानों ने 154 लीटर नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए 45वीं वाहिनी के कमांडेंट श्री गौरव सिंह ने बताया कि सीमा स्तंभ संख्या 214/44, स्पर संख्या-1170 के पास विशेष नाका ड्यूटी के दौरान जवानों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को नदी के रास्ते नेपाल से भारत में घुसने की कोशिश करते देखा। तत्परता दिखाते हुए जवानों ने उसे मौके पर ही धर दबोचा।
तलाशी लेने पर युवक के पास बोरी में छिपाकर रखी गई 154 लीटर नेपाली शराब बरामद हुई। गिरफ्तार तस्कर की पहचान क्रिया कुमार मुखिया (उम्र 25 वर्ष), पिता – बद्री मुखिया, ग्राम – समदा चौक, पंचायत – भगवानपुर, थाना – रतनपुर, जिला – सुपौल के रूप में की गई है। प्रारंभिक पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह नेपाल से अवैध शराब लाकर भारत में बेचने की योजना बना रहा था।
SSB ने आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर जब्त शराब और आरोपी को रतनपुर थाना पुलिस के हवाले कर दिया। इस सफल कार्रवाई में एसएसबी निरीक्षक प्रकाश चंद्र झा समेत अन्य जवानों की अहम भूमिका रही।
कोई टिप्पणी नहीं