सुपौल। त्रिवेणीगंज भाजपा मंडल पुरब कार्यसमिति की एक बैठक शनिवार को बाजार मुख्यालय स्थित मंडल अध्यक्ष मोहन सिंह के आवास पर आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता श्री सिंह ने की, वहीं मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र ऋषिदेव उपस्थित रहे।
जिलाध्यक्ष श्री ऋषिदेव ने बैठक को संबोधित करते हुए संगठन को मजबूत करने पर बल दिया और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों को विस्तार से बताया। उन्होंने हाल ही में हुए पहलगाम हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि देश के रणबांकुरों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी सेना पर गर्व है, जिन्होंने देश की गरिमा को कायम रखा है।
बैठक के पश्चात भाजपा एवं एनडीए घटक दलों के कार्यकर्ताओं ने तिरंगा शोभायात्रा निकाली। यात्रा के दौरान देशभक्ति से ओत-प्रोत नारों के माध्यम से सैनिकों के सम्मान में जनसमर्थन व्यक्त किया गया।
इस मौके पर पवन अग्रवाल, संजय अग्रवाल, भुषण दिवाकर, कमल ठाकुर, कुलदीप मेहता, सिकंदर सरदार, विजय साह, संतोष पप्पू, नैना कुमारी, ललिता देवी, दीप नारायण साह, कुंदन यादव, अनिमेष कुमार सिंटू समेत कई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं