सुपौल। सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के ढोली पंचायत अंतर्गत कटैया गांव वार्ड संख्या-10 निवासी विष्णुदेव कुमार की 22 वर्षीय पत्नी रुचि कुमारी की गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विष्णुदेव कुमार वर्ष 2011 में ढोली पंचायत से विस्थापित होकर भपटियाही पंचायत स्थित पूर्वी कोसी तटबंध के किनारे परिवार सहित रह रहे हैं। गुरुवार को रुचि कुमारी मकई का डेंटल लेकर खेत से घर लौट रही थीं। इस दौरान हाई स्कूल भपटियाही के समीप एनएच-27 को पार करते वक्त एक अज्ञात चार चक्का वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गईं।
परिजनों द्वारा घायल रुचि कुमारी को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़ भपटियाही लाया गया, जहां डॉ. विभूति कुमार विमल ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर होने पर सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया। सुपौल से डीएमसीएच दरभंगा ले जाते समय रास्ते में ही रुचि कुमारी की मौत हो गई।
घटना की पुष्टि करते हुए थाना अध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेजा गया है। परिजनों के आवेदन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मृतका के असमय निधन से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। रुचि कुमारी अपने पीछे डेढ़ वर्षीय बेटी आरूषी कुमारी और सात माह के पुत्र दिव्यांशु कुमार को छोड़ गई हैं। घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
कोई टिप्पणी नहीं