सुपौल। सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर की जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. चंद्रभूषण मंडल ने बताया कि इस दौरान कुल 211 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई। शिविर में उपस्थित चिकित्सकों द्वारा महिलाओं की संपूर्ण चिकित्सीय जांच कर उन्हें आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई गईं।
लैब टेक्नीशियन सत्यनारायण पासवान द्वारा महिलाओं का वीडीआरएल, ब्लड प्रेशर, शुगर, वजन, यूरीन और हिमोग्लोबिन सहित कई महत्वपूर्ण जांचें की गईं। जांच के पश्चात चिकित्सकों ने महिलाओं को संतुलित आहार, अधिक मात्रा में पानी पीने और भारी वस्तुएं न उठाने की सलाह दी।
शिविर में डॉ. चंद्रभूषण मंडल, डॉ. आर. एन. प्रसाद, डॉ. लक्ष्मीकांत राय, डॉ. विभूति कुमार विमल, लीलानंद सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक प्रेमचंद रंजन, बीसीएम तपेश मंडल, एएनएम ममता कुमारी, अनुराधा कुमारी, संगीता कुमारी, रागिनी कुमारी, वीणा कुमारी, प्रियंका कुमारी समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।
डॉ. मंडल ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत प्रत्येक माह की 9 तारीख को गर्भवती महिलाओं के लिए नि:शुल्क जांच शिविर आयोजित किया जाता है, ताकि गर्भावस्था के दौरान किसी प्रकार की जटिलता से समय रहते बचाव किया जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं