सुपौल। जिले में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब दिनदहाड़े लूट की घटनाएं होने लगी हैं। शनिवार को त्रिवेणीगंज-पिपरा मुख्य मार्ग एनएच 327ई पर धसन धार पुल के समीप एक सनसनीखेज लूट की वारदात को अंजाम दिया गया, जिसमें तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने मछली व्यापारी से मारपीट कर 17,300 रुपये लूट लिए।
घटना शनिवार दोपहर करीब 1 बजे की है। पीड़ित प्रदीप मुखिया, जो लतौना दक्षिण पंचायत के शिवनगर वार्ड नंबर 8 निवासी हैं, मछली खरीदने के लिए पिपरा जा रहे थे। जैसे ही वे धसन धार पुल के पास पहुंचे, पहले से घात लगाए तीन बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और लाठी-डंडे से बेरहमी से पीटा।
प्रदीप मुखिया ने बताया कि सभी अपराधी बिना नंबर प्लेट की बाइक पर सवार थे और उन्होंने अपने चेहरे हेलमेट और गमछे से ढक रखे थे, जिससे पहचान कर पाना मुश्किल हो गया। मारपीट के बाद बदमाशों ने उनके पास रखे 17,300 रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने लूट की घटना को लेकर नाराजगी जताई है और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है। मामले पर थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है और जांचोपरांत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं