सुपौल। बिहार सरकार की पूर्ण शराबबंदी नीति के तहत सुपौल जिला प्रशासन द्वारा शराब तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान जारी है। इसी क्रम में दिनांक 08 मई 2025 को उत्पाद विभाग सुपौल ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 864 लीटर अवैध देशी शराब जब्त की और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी पिपरा थाना क्षेत्र के जोलहनिया वार्ड संख्या-06 में की गई। उत्पाद अधीक्षक सुपौल के निर्देश पर चले इस विशेष अभियान का नेतृत्व सहायक निरीक्षक मयंक प्रसून ने किया। कार्रवाई सुबह करीब 4:30 बजे प्रारंभ हुई।
टीम ने मौके से एक स्कॉर्पियो वाहन (JH-12H-1111) से 84 कार्टन देशी शराब बरामद की, जिसमें हर कार्टन में 30 बोतलें (300ml) शराब भरी हुई थीं। इस तरह कुल 756 लीटर शराब जब्त की गई। छापेमारी के दौरान मौके पर मौजूद लोग भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन सतर्क पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही चार मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं, जो जांच के दायरे में हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर एक और स्थान पर झाड़ियों में छुपाकर रखे गए 12 अतिरिक्त कार्टन (108 लीटर) शराब को भी बरामद किया गया।
इस प्रकार कुल 96 कार्टन यानी 864 लीटर अवैध देशी शराब जब्त की गई है। सभी आरोपियों के विरुद्ध मध निषेध थाना, सुपौल में बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं