सुपौल। वीरपुर अनुमंडल कार्यालय में गुरुवार को जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण राजस्व समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में दाखिल-खारिज, परिमार्जन प्लस, मापी वाद, भू-लगान वसूली, अतिक्रमण वाद सहित कई अहम विषयों की गहन समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने नीलामपत्र वादों की प्रगति की जानकारी लेते हुए इनके शीघ्र निष्पादन के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने लंबित लोक अदालत मामलों को त्वरित रूप से निपटाने पर भी विशेष बल दिया।
बैठक में आगामी बाढ़ सीजन की तैयारियों पर भी विचार-विमर्श हुआ। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को प्लास्टिक शीट्स की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने, नावों की समुचित व्यवस्था करने और पूर्व में खर्च की गई राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र शीघ्र भेजने के निर्देश दिए।
इस समीक्षा बैठक में वीरपुर के अनुमंडल पदाधिकारी श्री नीरज कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता अनंत कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी उदय कुमार, राघोपुर की अंचल अधिकारी रश्मि प्रिया, बसंतपुर के अंचल अधिकारी हेमंत अंकुर सहित अंचल अमीन व अन्य राजस्व कर्मी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं