सुपौल। छातापुर प्रखंड के ठूठी पंचायत अंतर्गत चैनपुर वार्ड संख्या 04 निवासी जोगिंद्र झा के असामयिक निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर है। गुरुवार को पनोरमा ग्रुप के सीएमडी संजीव मिश्रा ने स्व. झा के आवास पहुंचकर शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात की और गहरी संवेदना व्यक्त की।
इस दौरान उनके साथ क्षेत्र के कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। श्री मिश्रा ने कहा कि स्वर्गीय जोगिंद्र झा, जो बुलबुल झा के पिताजी थे, एक सम्मानित और सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। उनके निधन से न सिर्फ परिवार बल्कि पूरा गांव शोकाकुल है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को इस कठिन समय को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
कोई टिप्पणी नहीं