सुपौल। सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुपौल-सहरसा मुख्य मार्ग पर रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना पुलिस लाइन के समीप उस वक्त हुई, जब एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक ने सड़क पार कर रहे एक ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में सुखपुर वार्ड संख्या-13 निवासी राजेश महतो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका मित्र मनु चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों युवक बाइक से सुपौल की ओर आ रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ई-रिक्शा सड़क पार कर रहा था, तभी सामने से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक दूर जाकर सड़क पर गिर पड़े।
स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को सदर अस्पताल पहुँचाया गया, जहां डॉक्टरों ने राजेश महतो को मृत घोषित कर दिया। घायल मनु चौधरी का इलाज जारी है।
घटना की सूचना फैलते ही मृतक के गांव सुखपुरा में आक्रोश फैल गया। गुस्साए ग्रामीणों ने सुपौल-सुखपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उचित मुआवजे की मांग की। ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस ने परिजनों को सूचित किए बिना ही शव का पोस्टमार्टम करवा दिया।
करीब एक घंटे तक चले सड़क जाम के कारण यातायात पूरी तरह बाधित रहा। सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुँची और लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त करवाया।
इस संबंध में सदर थाना अध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने कहा कि पोस्टमार्टम मृतक के परिजनों की मौजूदगी में ही कराया गया है और शव को औपचारिक प्रक्रिया के तहत परिजनों को सौंप दिया गया है।
घटना के बाद ई-रिक्शा चालक मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश में पुलिस लगी हुई है। घटना को लेकर क्षेत्र में शोक और आक्रोश दोनों का माहौल है।
कोई टिप्पणी नहीं