सुपौल। पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों पर भारत द्वारा किए गए एयर स्ट्राइक (ऑपरेशन सिंदूर) की सफलता पर पूरे देश में जश्न का माहौल है। इसी कड़ी में वीरपुर स्थित एलएनएमएस कॉलेज के मुख्य द्वार पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने रंग-गुलाल लगाकर, आतिशबाजी कर और मिठाइयां बांटकर इस ऐतिहासिक क्षण का स्वागत किया।
इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना के साहसिक कदम को सलाम किया। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई पुलवामा हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को सच्ची श्रद्धांजलि है। बीएनएमयू के निवर्तमान महासचिव आशीष झा और एबीवीपी के जिला संयोजक सागर कुमार ने कहा कि इस एयर स्ट्राइक ने पूरे देश में जोश और गर्व का माहौल पैदा किया है। "हम सभी ने एक-दूसरे को रंग लगाकर, मिठाई खिलाकर और आतिशबाजी कर इस गौरवपूर्ण पल को सेलिब्रेट किया," उन्होंने कहा।
कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय और भारतीय सेना जिंदाबाद के नारों के साथ अपने समर्थन और गर्व को व्यक्त किया। मौके पर आशीष यादव, राहुल कुमार, शिवम् कुमार, धीरज कुमार, आदित्य मिश्रा, शंकर कुमार, आदित्य राज, तपेश कुमार, कौशल और दीपक सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं