सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन के शैलेशपुर बीओपी पर तैनात जवानों ने चेक पोस्ट ड्यूटी के दौरान सतर्कता दिखाते हुए नेपाल के सुनसरी जिले के इनरवा से खगड़िया भाग रहे दो नाबालिगों को पकड़ा। आवश्यक कागजी प्रक्रिया के बाद दोनों को सुपौल चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंप दिया गया।
एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर चेक पोस्ट ड्यूटी के दौरान तैनात जवानों को एक 14 वर्षीय नाबालिका संदिग्ध अवस्था में मिली। पूछताछ में पता चला कि वह नेपाल के इनरवा में स्थित अपने मामा के घर से बिना बताए भागकर भारत आई है और सीमा से लगभग 200 मीटर दूर 15 वर्षीय लड़के के साथ खगड़िया की ओर जा रही थी।
परिस्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसएसबी की मानव तस्कर रोधी इकाई की उपस्थिति में आवश्यक कार्रवाई की गई। तत्पश्चात दोनों नाबालिगों को सुरक्षा के मद्देनज़र सुपौल चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंप दिया गया।
इस कार्रवाई में मुख्य आरक्षी दीपक शर्मा, अन्य जवानों के साथ मानव तस्कर रोधी इकाई की उप निरीक्षक भावना एवं उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
कोई टिप्पणी नहीं