सुपौल। भपटियाही बाजार स्थित एनएच 327 ए पर गुरुवार को सड़क पार करने के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। सरायगढ़ गांव वार्ड 10 निवासी पुरुषोत्तम कुमार की 10 वर्षीय पुत्री संध्या कुमारी को तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
स्थानीय लोगों की मदद से संध्या को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़ भपटियाही लाया गया, जहां डॉक्टर विभूति कुमार विमल ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया।
घटना के संबंध में बताया गया कि संध्या कुछ सामान लाने के लिए सड़क पार कर रही थी, तभी भपटियाही बाजार की ओर से आ रही तेज गति की पिकअप ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बच्ची सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गई।
हादसे के बाद क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने पिकअप वाहन की पहचान करने का प्रयास किया और मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं