Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

छातापुर : ई-रिक्शा ने खड़ी बाइक में मारी टक्कर, दुकानदार समेत तीन घायल

 


सुपौल।  छातापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिहरपुर के समीप एसएच 91 पर सोमवार को एक अनियंत्रित ई-रिक्शा ने सड़क किनारे खड़ी एक बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक में पेट्रोल डाल रहे दुकानदार मो. तजमुल गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि ई-रिक्शा में सवार दो अन्य लोग भी जख्मी हो गए।घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाइवे किनारे स्थित दुकान के सामने दुकानदार अपनी बाइक में पेट्रोल भर रहे थे, तभी दक्षिण दिशा से तेज रफ्तार में आ रही एक ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर बाइक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दुकानदार और रिक्शा में बैठे दो लोग सड़क पर गिर पड़े और घायल हो गए।

घटना में बाइक को भी काफी क्षति पहुंची है। वहीं, टक्कर के बाद ई-रिक्शा संयोगवश पास में बने एक पुलिया में फंस गई, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई। अगर रिक्शा पुलिया पार कर गड्ढे में गिरती, तो स्थिति और भयावह हो सकती थी।

स्थानीय लोगों ने बताया कि इन दिनों इलाके में ई-रिक्शा और ऑटो रिक्शा की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है। अधिकांश रिक्शा नाबालिग और अनुभवहीन चालक चला रहे हैं, जो यातायात नियमों की अनदेखी करते हुए सड़कों पर दौड़ते नजर आते हैं। लोगों ने प्रशासन से इस पर नियंत्रण लगाने की मांग की है।


कोई टिप्पणी नहीं