सुपौल। छातापुर थाना क्षेत्र के भट्टावारी गांव में बीते शनिवार को 65 वर्षीय बुजुर्ग नाई जगदीश ठाकुर की नृशंस हत्या के विरोध में सोमवार को नाई समाज के लोगों ने आक्रोश जताते हुए छातापुर सहित आसपास के क्षेत्रों में छोटे-बड़े सभी सैलून बंद रखे। स्वजातीय समुदाय के लोगों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है और वे हत्यारों को फांसी की सज़ा देने की मांग कर रहे हैं।
प्रदर्शनकारियों में भुवन ठाकुर, संतोष ठाकुर, धीरेंद्र ठाकुर, तीर्थानंद ठाकुर, मनोज ठाकुर, मंतोष ठाकुर, सुरेंद्र ठाकुर, वार्ड सदस्य शत्रुघन ठाकुर, मंटू ठाकुर, बिनोद ठाकुर, श्रीकिशुन ठाकुर सहित अन्य लोगों ने बताया कि यह घटना न केवल एक निर्दोष व्यक्ति की हत्या है, बल्कि इससे नाई समाज की सामाजिक स्थिति पर भी गहरा आघात पहुंचा है। उन्होंने कहा कि ठाकुर-यजमान का परंपरागत रिश्ता भी इससे प्रभावित हुआ है।
बताया गया कि जगदीश ठाकुर अपने मेहनत की मजदूरी मांगने यजमान के घर गए थे, जहां मुख्य अभियुक्त धीरेंद्र साह ने नशे की हालत में मामूली विवाद पर कुदाल से उन पर कई बार प्रहार किया। गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
घटना की खबर फैलते ही कोरियापट्टी, जदिया, तमुआ, झुमकी चौक, प्रतापगंज, सीमराही, भीमपुर, बलुआ सहित आसपास के इलाकों से नाई समाज के लोग मृतक के घर पहुंचे और गहरी संवेदना प्रकट की। मृतक के तीनों पुत्र अमृतसर से सोमवार की सुबह पहुंचे और पूर्वाह्न शव का अंतिम संस्कार किया गया।
जिला नाई संघ के अध्यक्ष शिव नारायण ठाकुर उर्फ शिवा ठाकुर ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए पीड़ित परिवार से मिलकर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए जिला प्रशासन सभी हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करे तथा मृतक के परिजनों को सरकारी मुआवजा प्रदान किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो जिला नाई समाज आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
कोई टिप्पणी नहीं