Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सरायगढ़-भपटियाही : बाढ़ और कटाव प्रभावित परिवारों के पुनर्वास की मांग को लेकर कोसी नव निर्माण मंच ने किया प्रदर्शन



सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर रहने वाले बाढ़ और कटाव प्रभावित परिवारों की समस्याओं के स्थायी समाधान को लेकर शुक्रवार को कोसी नव निर्माण मंच के बैनर तले एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह धरना शिव मंदिर, सरायगढ़ के समीप आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता सर्वोदय मंडल सह भूदान यज्ञ कमेटी के जिला अध्यक्ष अवध नारायण यादव ने की।

धरना कार्यक्रम में मंच ने 9 सूत्री मांगों को लेकर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया। मुख्य मांगों में सियानी गांव सहित ढोली पंचायत के अन्य कटाव प्रभावित परिवारों को गृह क्षति का मुआवजा देने, सहायता राशि से वंचित परिवारों को लाभ दिलाने, वस्त्र-बर्तन क्षतिपूर्ति की राशि देने, बाढ़ पूर्व सभी पीड़ितों को सरकारी जमीन पर पुनर्वासित करने और तटबंध के अंदर रह रहे लोगों का सर्वे कराकर पुनर्वास की मांग शामिल थी।

इसके अलावा कोसी नदी के बीच बसे गांवों—सियानी, ढोली, सीकरहटा आदि में बाढ़ के दौरान नाव सेवा की बहाली, टीकाकरण और स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था तथा सभी प्रभावित गांवों में समुचित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग भी धरना में प्रमुखता से उठाई गई।

धरना कार्यक्रम का संचालन कोसी नव निर्माण मंच के परिषदीय अध्यक्ष इंद्र नारायण सिंह ने किया। मौके पर जय नारायण यादव, ढोली के पूर्व मुखिया रामप्रसाद मंडल, वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि प्रवीण कुमार सिंह, कलमवती देवी, राजेंद्र पंडित, योगेन्द्र मुखिया, चंदा देवी, लक्ष्मी देवी, अरविंद मेहता, महेंद्र यादव, आलोक राय समेत विभिन्न गांवों—सियानी, ढोली, बलथरवा, कटैया, भूलिया, सिकरहटा, लौकहा, भपटियाही से बड़ी संख्या में बाढ़ प्रभावित लोगों ने भाग लिया।

धरना के दौरान 9 सूत्री मांगों का ज्ञापन धीरज कुमार को सौंपा गया, जिससे प्रशासन को जल्द से जल्द ठोस कार्रवाई की उम्मीद जताई गई। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं