सुपौल। बलुआ बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत विशनपुर शिवराम पंचायत के नाथपट्टी वार्ड संख्या 09 में शनिवार की रात चोरों ने एक घर में घुसकर मवेशियों सहित अन्य सामान की चोरी कर ली। पीड़ित प्रमोद झा, निवासी तुलसीपट्टी वार्ड 09, ने बताया कि चोरी की इस वारदात में करीब 4 लाख रुपये मूल्य के मवेशी और अन्य सामान चोर लेकर फरार हो गए।
प्रमोद झा के अनुसार, शनिवार रात रोज की तरह घर के सभी सदस्य खाना खाकर सो गए थे। आंगन के पूरब दिशा में स्थित फूस के घर में मवेशी बंधे हुए थे। सुबह लगभग 5 बजे जब वे मवेशी निकालने पहुंचे, तो देखा कि घर की दक्षिण दिशा की दीवार टूटी हुई है और दो गाय, उनके दो बछड़े तथा दो खस्सी गायब हैं।
पीड़ित ने बताया कि चोर घर के पिछले हिस्से का टाट काटकर अंदर घुसे और मवेशियों को चुपचाप लेकर चले गए। उन्होंने यह भी बताया कि चोरों ने आसपास के दो अन्य घरों को भी निशाना बनाना चाहा, लेकिन गृहस्वामियों की जागरूकता के कारण वे अपने मंसूबे में सफल नहीं हो सके।
इस वारदात के बाद इलाके में दहशत और असुरक्षा का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोग परेशान हैं और पुलिस गश्ती बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
पीड़ित प्रमोद झा ने बलुआ थाना को इसकी सूचना दे दी है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से जल्द कार्रवाई कर चोरों को गिरफ्तार करने और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं