सुपौल। वीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर एक सादगीपूर्ण लेकिन हर्षोल्लास से भरा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. शैलेन्द्र दीपक ने की। इस अवसर पर अस्पताल की एएनएम और जीएनएम कर्मचारियों ने मिलकर केक काटा और एक-दूसरे को खिलाकर आपसी खुशियाँ साझा कीं।
कार्यक्रम में अस्पताल के प्रबंधक अविनाश कुमार, डॉक्टर सौरभ सुमन, पूनम सिन्हा, पूजा भारती, सैनी कुमारी, राखी कुमारी, निहारिका सुमन, वर्षा कुमारी, संजू कुमारी और पुष्पा कुमारी सहित कई स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।
एएनएम पुष्पा कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हर साल 12 मई को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस दुनिया की पहली नर्स फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्मदिवस के अवसर पर मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि नर्सें स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ होती हैं और उनका समर्पण व सेवा भाव समाज के लिए प्रेरणा है।
इस अवसर पर सभी उपस्थित नर्सों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएँ दीं और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में अपने कर्तव्यों को और बेहतर ढंग से निभाने का संकल्प लिया।
कोई टिप्पणी नहीं