सुपौल। त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के जदिया थाना क्षेत्र अंतर्गत परसागढ़ी दक्षिण पंचायत के वार्ड नंबर-05 निवासी महानंद मंडल के घर में गुरुवार को चार फीट लंबा विषैला गेहूमन सांप घुस जाने से हड़कंप मच गया। अचानक सांप को घर के अंदर देख परिजनों में दहशत फैल गई।
परिवार वालों ने अपनी तरफ से सांप को भगाने और बाहर निकालने की भरसक कोशिश की, लेकिन जब प्रयास असफल रहा तो गृहस्वामी ने वन विभाग सुपौल को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम के कर्मी विशाल कुमार मौके पर पहुंचे और सावधानीपूर्वक सांप को रेस्क्यू कर अपने साथ ले गए।
सांप के सुरक्षित रेस्क्यू होने के बाद परिवार ने राहत की सांस ली। स्थानीय लोगों ने वन विभाग की तत्परता की सराहना की और कहा कि समय रहते अगर यह कार्रवाई नहीं होती तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
यह घटना एक बार फिर यह दर्शाती है कि ग्रामीण क्षेत्रों में वन्य जीवों की मौजूदगी को लेकर सतर्कता और त्वरित कार्रवाई कितनी महत्वपूर्ण है।
कोई टिप्पणी नहीं