सुपौल। भपटियाही थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवाद से जुड़े मामलों के समाधान हेतु जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दरबार की अध्यक्षता अंचलाधिकारी धीरज कुमार ने की।
जनता दरबार में दोनों पक्षों की दस्तावेजों की बारीकी से जांच की गई, जिसके बाद चार मामलों का त्वरित निष्पादन किया गया। वहीं, तीन नए आवेदन भी प्राप्त हुए, जिनका समाधान फिलहाल आपसी सामंजस्य की कमी और दस्तावेजों के अभाव के कारण नहीं हो सका।
सीओ धीरज कुमार ने बताया कि हर शनिवार को आयोजित होने वाले इस जनता दरबार का उद्देश्य भूमि विवाद से जुड़े छोटे-छोटे मामलों का स्थानीय स्तर पर निष्पक्ष और शीघ्र समाधान करना है। उन्होंने कहा कि संबंधित पक्षों की मौजूदगी में कागजातों के अवलोकन और सत्यापन के आधार पर निष्पादन सुनिश्चित किया जाता है।
सीओ ने ग्रामीणों से अपील की कि वे छोटे-मोटे विवादों को पंचायत स्तर पर आपसी बातचीत और समझौते से सुलझाने की कोशिश करें, ताकि प्रशासनिक हस्तक्षेप की आवश्यकता न पड़े और समाज में शांति बनी रहे।
जनता दरबार में थाना अध्यक्ष संजय कुमार दास, राजस्व कर्मचारी अमित कुमार, मो. इसराफिल समेत अन्य स्थानीय ग्रामीण भी उपस्थित रहे। मौके पर आए लोगों ने प्रशासनिक पहल की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि ऐसे दरबारों के माध्यम से स्थानीय विवादों का निष्पक्ष समाधान मिलता रहेगा।
इस प्रकार का जनता दरबार गांव-गांव में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और भूमि विवादों को समय रहते सुलझाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं