Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर सुपौल में 91.89% गणना प्रपत्र अपलोड, निर्वाचन आयोग की प्रक्रिया अंतिम चरण में


सुपौल। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों को लेकर विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची अद्यतन करने का कार्य जोर-शोर से जारी है। इस क्रम में 25 जून 2025 से प्रारंभ हुई गणना प्रपत्र (Enumeration Forms) संग्रहण एवं अपलोड की प्रक्रिया के तहत आज 23 जुलाई की सुबह 9:00 बजे तक सुपौल जिले में कुल 91.89% गणना प्रपत्र अपलोड किए जा चुके हैं।

जिले के अंतर्गत पांच विधानसभा क्षेत्र 41-निर्मली, 42-पिपरा, 43-सुपौल, 44-त्रिवेणीगंज (अ.जा.), 45-छातापुर में कुल 16,40,664 निर्वाचक हैं, जिनमें से अब तक 15,07,545 निर्वाचकों के गणना प्रपत्र अपलोड हो चुके हैं, जबकि 1,33,119 प्रपत्र अपलोड होने बाकी हैं।

निर्वाचन आयोग द्वारा उन मतदाताओं की पहचान के लिए ASD (Absent, Shifted, Dead) मार्किंग की गई है, जिनका गणना प्रपत्र अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है। BLO App के माध्यम से किए गए चिन्हांकन में कुल 1,23,498 मतदाता ऐसे हैं, जिनमें मृत्यु, स्थान परिवर्तन, अनुपस्थित या पहले से पंजीकृत होने की स्थिति पाई गई है।

निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कोई भी योग्य मतदाता मताधिकार से वंचित न हो। ऐसे मतदाता जो अब तक अपना गणना प्रपत्र नहीं भर सके हैं, उनकी जानकारी एकत्र करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।

BLO App द्वारा चिह्नित ASD निर्वाचकों की सूची मतदान केंद्रवार एवं निर्वाचकवार तैयार कर PDF के रूप में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराई गई है।

साथ ही, सभी राजनीतिक दलों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने मतदान अभिकर्ताओं (BLA) के माध्यम से सूची में अंकित निर्वाचकों का सत्यापन कराएं ताकि छूटे हुए योग्य मतदाताओं का EF फॉर्म ऑनलाइन या BLO के माध्यम से भरवाया जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं