सुपौल। जिला प्रशासन की ओर से समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में जिला स्तरीय जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दरबार की अध्यक्षता जिलाधिकारी सावन कुमार ने की।
जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने अपनी समस्याएं जिलाधिकारी के समक्ष रखीं। इस दौरान कुल 25 आवेदन प्राप्त किए गए, जिनमें भूमि विवाद, सामाजिक सुरक्षा, विद्युत आपूर्ति, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, पंचायत राज से जुड़ी शिकायतें प्रमुख रहीं।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सारा अशरफ, बंदोबस्त पदाधिकारी विनय कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी गयानंद यादव, वरिष्ठ उप समाहर्त्ता पुष्पा कुमारी एवं मुकेश कुमार, कार्यपालक अभियंता (विद्युत) सौरभ कुमार सुमन, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सतीश रंजन, सहायक निदेशक (सामाजिक सुरक्षा) शशि कुमार, सहायक निदेशक (दिव्यांगजन सशक्तिकरण) श्री आलोक कुमार भारती, डीपीएम (डीएचएस) मो. मिन्तुल्ला सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्राप्त आवेदनों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निष्पादन सुनिश्चित किया जाए, ताकि जनता को समय पर न्याय मिल सके।
जिला प्रशासन द्वारा नियमित रूप से आयोजित किए जा रहे ऐसे जनसुनवाई कार्यक्रमों से आम लोगों को बड़ी राहत मिल रही है और समस्याओं का समाधान एक ही मंच पर संभव हो पा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं