Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

एसएसबी 45वीं बटालियन मुख्यालय में पोल्ट्री फार्मिंग प्रशिक्षण का हुआ समापन, 20 प्रतिभागियों को मिला प्रमाणपत्र व चूजे


सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन मुख्यालय में रमा फाउंडेशन के सहयोग से 22 जुलाई से 28 जुलाई तक आयोजित पोल्ट्री फार्मिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन सोमवार को किया गया। समापन समारोह में तीन महिला एवं 17 पुरुष सहित कुल 20 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रमाणपत्र एवं चार चूजे प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर जगदीश कुमार शर्मा ने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्रों के युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना एवं तकनीकी दक्षता बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षुओं को मुर्गी पालन की आधुनिक तकनीक, पोषण, बीमारियों की पहचान व रोकथाम, और विपणन प्रणाली जैसी जरूरी जानकारियाँ दी गईं, जिससे वे भविष्य में स्वावलंबी बन सकें।

प्रशिक्षण के दौरान रमा फाउंडेशन के विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया और उन्हें स्थानीय संसाधनों के बेहतर उपयोग के लिए प्रेरित किया। प्रशिक्षण में सहभागिता करने वाले युवक-युवतियों ने भी कार्यक्रम को लाभकारी बताया।

समापन कार्यक्रम में उप कमांडेंट प्रवीण कुमार कौशिक, दिवेश कुमार, कृषि विभाग से सतीश कुमार सहित अन्य अधिकारी व प्रशिक्षक मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं