सुपौल। त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के शिकियाहा गांव के समीप सोमवार को त्रिवेणीगंज-लहरनिया मुख्य मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में एक दंपति गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बाजीतपुर वार्ड संख्या 3 निवासी बबन कुमार सिंह अपनी पत्नी पम्मी सिंह के साथ बाजार से घर लौट रहे थे। इसी दौरान शिकियाहा गांव के पास सामने से आ रही एक अनियंत्रित बाइक ने उनकी बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे दोनों सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए।
घटना के बाद स्थानीय राहगीरों एवं परिजनों की मदद से दोनों को एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बाहर रेफर कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के बाद अनियंत्रित बाइक सवार मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। इधर घायल दंपति के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
कोई टिप्पणी नहीं