सुपौल। जिले में अपराध और नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सुपौल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक शरथ आरएस ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि 18 जून 2025 से अब तक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चलाए गए अभियान में कुल 495 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से 379 को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया, जबकि 36 जमानतीय और 80 अजमानतीय अभियुक्त भी शामिल हैं।
एसपी ने बताया कि 73 फरार अभियुक्तों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की गई है, जिससे फरार अपराधियों में हड़कंप मच गया है।
इस विशेष अभियान के दौरान नशीले पदार्थों और अवैध हथियारों की बड़ी मात्रा में बरामदगी भी की गई है। जिसमें 333 किलोग्राम गांजा, 239.4 लीटर कोरेक्स, 22 पीस नशे की सुई, 9 ग्राम हेरोइन, 4 अवैध हथियार, 2 जिंदा कारतूस शामिल हैं।
एसपी शरथ आरएस ने स्पष्ट किया कि यह अभियान केवल एक बार की कार्रवाई नहीं, बल्कि नियमित और सतत प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों की सुरक्षा और समाज को नशामुक्त करने के उद्देश्य से पुलिस पूरी गंभीरता और तत्परता से कार्य कर रही है।
उन्होंने आमजनों से अपील की कि वे नशा और अपराध से जुड़ी किसी भी गतिविधि की सूचना पुलिस को दें, ताकि जिले को और अधिक सुरक्षित और अपराधमुक्त बनाया जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं