सुपौल। बलुआ बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत विशनपुर शिवराम पंचायत के वार्ड संख्या 01 स्थित विशनपुर चौधरी में मंगलवार को अवैध बालू खनन रोकने पहुंचे खनन विभाग की टीम पर बालू माफियाओं ने हमला कर दिया। इस हमले में खनन विभाग के चार कर्मी घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, सुपौल खनन विभाग के इंस्पेक्टर शाहनवाज अहमद को लगातार क्षेत्र में अवैध बालू खनन की सूचना मिल रही थी। सूचना के आधार पर उन्होंने पुलिस बल के साथ मौके पर छापेमारी की। अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त भी कर लिया गया और उसके चालक को हिरासत में ले लिया गया।
इसी दौरान स्थानीय बालू माफियाओं ने खनन विभाग की टीम पर हमला कर दिया। कुछ महिला और बुजुर्गों की आड़ में भीड़ ने विभागीय वाहन को घेर लिया और दुर्व्यवहार करते हुए मारपीट शुरू कर दी। हमलावरों ने बल प्रयोग कर ट्रैक्टर चालक को छुड़ा लिया और मौके से फरार हो गए।
घटना में खनन विभाग के चार कर्मी घायल हो गए जिन्हें आनन-फानन में वीरपुर स्थित एलएन अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया।
इस संबंध में खनन इंस्पेक्टर शाहनवाज अहमद ने बलुआ थाना में लिखित आवेदन देकर पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है। इनमें विशनपुर चौधरी वार्ड 01 निवासी पप्पू भिंडवार, मनोज भिंडवार और मोजी लाल भिंडवार (तीनों एक ही परिवार के सदस्य) शामिल हैं। इसके अलावा वीरपुर थाना क्षेत्र के सीतापुर वार्ड 14 निवासी स्व. कलर मियां के पुत्र मोहम्मद नुमान और विजय हाफिज के पुत्र गुडविल को भी नामजद किया गया है।
शाहनवाज अहमद ने बताया कि हमले में शामिल पांच नामजद व्यक्तियों के साथ कई अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध भी मामला दर्ज किया गया है। अवैध खनन पर रोक के लिए आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।
कोई टिप्पणी नहीं