सुपौल। त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के जनता रोड स्थित पेट्रोल पंप के समीप सोमवार की दोपहर हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। एस्थोनस टेक्नोलॉजी माइक्रोफाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर से अपराधियों ने 5 लाख 780 रुपये नकद, मोबाइल फोन और पर्स लूट लिया और फरार हो गए।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, माइक्रोफाइनेंस कंपनी के बैंक मैनेजर विकास कुमार एवं एरिया मैनेजर विजय कुमार अपाचे बाइक से कार्यालय से कलेक्शन की गई राशि लेकर मैन रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक में जमा करने जा रहे थे। इसी दौरान जनता रोड स्थित पेट्रोल पंप के समीप पहले से घात लगाए दो बाइक पर सवार छह अपराधियों ने उन्हें घेर लिया।
बताया गया कि एक अपाचे बाइक पर तीन और एक पल्सर बाइक पर तीन अपराधी सवार थे। अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर पीड़ितों की बाइक की चाबी छीनी और बैग में रखा पूरा रुपया, मोबाइल और पर्स लूट लिया। घटना को अंजाम देकर सभी अपराधी वंशी चौक की दिशा में फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रामसेवक रावत, अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार, और सब-इंस्पेक्टर मनीष कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। थानाध्यक्ष ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। फुटेज में दो बाइक पर सवार अपराधी दिखाई दे रहे हैं, जिनमें कुछ ने नकाब पहन रखा है और बाइक चालकों ने हेलमेट पहन रखा है।
पीड़ित विकास कुमार ने बताया कि उनकी कंपनी की शाखा जनता रोड में एक किराए के मकान में चल रही है। शनिवार और रविवार को किए गए कलेक्शन की कुल राशि लेकर वे बैंक जा रहे थे कि इसी दौरान यह घटना घटी।
पुलिस घटना की गंभीरता से जांच कर रही है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी। दिनदहाड़े हुई इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और व्यवसायिक सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं